Varanàsi News : पुलिस आयुक्त के निर्देशन में श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में की गयी पैदल गस्त

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में कमिश्नरेट में पैदल गश्त अभियान चलाया गया। गश्त अभियान के दौरान कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। अभियान के तहत सड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नम्बर की गाड़ियों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेकिंग कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गया ।पुलिस आयुक्त द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।

गश्त के दौरान श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर गंगा नदी के बढ़े जल स्तर के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने व दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त बैरिकेटिंग कराये जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। गश्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सुश्री नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा श्रीमती ममता रानी चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।