Chandauli : कन्दवा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल से ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों का गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन क्रम में अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो मोटर साइकिल से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25.920 लीटर अंग्रेजी व 45 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बता दे कि शुक्रवार 11.जुलाई को 03.35 AM बजे बकौड़ी बिन्द बस्ती जाने वाला मार्ग के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिश कुमार पुत्र अशोक सिंह ग्राम पानापुर थाना -मोहनिया जिला ,कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष , रविशंकर सिंह पुत्र अनिल सिंह ग्राम लुरपुरवा थाना मोहनिया जिला ,कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरे मे पांच पेटी प्रत्येक पेटी में 45 पैकेट कुल 225 पैकेट व्ल्यू लाईम देशी शराब प्रति पैकेट 200 मि0ली0 कुल- 45 लीटर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आज दिनाँक 11.07.2025 को AM बजे मुखबिर की सूचना पर के आधार पर चेकिंग के दौरान बकौडी नहर पुलिया पर अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ मन्टू सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह ग्राम वानापुर थाना मोहनिया जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से अवैध 144 पाउच कुल 25 लीटर 920 मिली. अंग्रेजी शराब 8PM बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 63/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अवैध शराब को थोडी थोडी मात्रा में खरीदकर इक्कट्ठा करके बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों में बेच कर ज्यादा लाभ कमाते है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतम व0उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद तिवारी उ0नि0 साहब लाल उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव हे0का0 प्रदीप कुमार का0 प्रदीप कुमार यादव का0 आशीष कुमार शामिल रहे ।