उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : श्री हनुमान ध्वजायात्रा में उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब,2200 हनुमान भक्तों के हाथों में होंगे गदा

वाराणसी । भगवान शिव के 11 वें अंश महावीर के जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल 2025 शनिवार को श्री हनुमत् सेवा समिति नेवादा द्वारा निकाले जाने वाली श्री हनुमान ध्वजा यात्रा अपने स्थापना के 22 वें वर्ष एक इतिहास लिखने का प्रयास करेगा। इस वर्ष की इस यात्रा में आकर्षण के एक नहीं ढेरों आकर्षण के केंद्र होंगे। जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए भक्तों के हाथों में लहराती लाल-केशरिया ध्वजाएँ, मुख से जय श्रीराम के गगनभेदी उदघोष, साथ मे 100 से ज्यादा डमरूओं की डम डम से गुंजायमान वातावरण में राम नाम संकीर्तन करता मण्डलियों का समूह तो होगा ही। साथ ही 2200 भक्तों के हाथ में भगवान बजरंगबली की पहचान “गदा” भी होगी। बस आंखों में अपने आराध्य प्रभु हनुमंत लला के दर्शन की आस लिए हजारों भक्त चिलचिलाती गर्मी मे नंगे पाँव श्री संकट मोचन हनुमान जी की चौखट तक पहुँच खुद को धन्य करेंगे। भिखारीपुर तिराहे से प्रातः काल 7:00 बजे षोड़शोचार पूजन और आरती पूजन के साथ यात्रा संकट मोचन मंदिर के लिए प्रारंभ होगा। यात्रा में 7 राज्य के साथ पूर्वांचल भर के भक्तों का सैलाब दिखेगा। हनुमान ध्वजायात्रा में 7 राज्य संग पूर्वांचल भर से 20,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे, जो विश्व कल्याणार्थ संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । काशी अंर्तगृही क्षेत्र को मांस मदिरा मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे “अभियान पवित्र काशी” के मांग के समर्थन में श्री हनुमान ध्वजायात्रा में विशेष झांकी भी यात्रा में होगी। झांकी में शिव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त करने का आवाहृन किया जायेगा। इस मौके पर भक्तों के समूह को मांस मदिरा मुक्त काशी के समर्थन में शपथ भी दिलाई जाएगी। हनुमान ध्वजायात्रा में वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल तो होंगे ही साथ ही उनमें से कई श्रद्धालुओं का जत्था अपने साथ झाँकी भी सजा कर लाएंगे। समिति के 8 सब कार्यालयों से जैसे- रामसिंहपुर, अदलपुरा, कोनियां, शिवरतनपुर, लखरांव , बजरडीहा और डाफी से भी भक्तों का जत्था अपनी अपनी झाँकियों के साथ भिखारीपुर से शामिल होंगे। झाँकियों में राम दरबार के साथ साथ हनुमान जी, शिव पार्वती आदि देव विग्रहों की सजीव झाँकी के दर्शन होंगे ।
श्री हनुमत् सेवा समिति की तरफ से भक्तों के लिए 1001 किलोग्राम लड्डू का भोग प्रसाद बनवाया जा रहा हैं, जिसे भक्तों में वितरित किया जायेगा।
इस यात्रा की अगुवाई शहर के संत और महंत, बैरागी और दंडी स्वामी, वैष्णो और शैव संप्रदाय के धार्मिकजन के साथ काशी के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जन करेंगे। पत्रकार वार्ता को अध्यक्ष रामबली मौर्य, कोषाध्यक्ष अजय मौर्य, संरक्षक डा. सन्तोष ओझा ने सम्बोधित किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button