Top Update : आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की अगुवाई में एनडीएन की प्रचंड जीत , नई सरकार का गठन 9 जून को

अमरावती । आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की अगुवाई में एनडीएन ने प्रचंड जीत दर्ज की है। तेलगु देशम पार्टी प्रमुख एन चन्द्रबाबू नायडू की अगुवाई में आंध्र प्रदेश में नई सरकार का गठन 9 जून को होगा । आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी की अगुवाई में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की हैं। 175 सीटों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में टीडीपी को 135, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं। जबकि जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी को केवल 12 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
इससे पहले मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे के साथ 15वीं विधानसभा भंग कर दी। जगन मोहन रेड्डी ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि नतीजे पार्टी के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। उन्होंने हैरानी जताई कि करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने वाली कई कल्याणकारी योजनाएं लागू करने के बावजूद वाईएसआर कांग्रेस को हार का सामना क्यों करना पड़ा?चन्द्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिले भारी जनादेश के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
नायडू ने आंध्र प्रदेश के भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं अमित शाह और जेपी नड्डा को भी धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटकों तेदेपा, बीजेपी और जनसेना ने आंध्र प्रदेश में एक साथ हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 21वी संसदीय सीटों और 164 विधानसभा सीटों पर भारी जीत हासिल की है।