Varanasi News: बृंदावन नगर मार्ग पर गंदा और बदबूदार सीवर का पानी बहने से क्षेत्रीय लोगो को बड़ी दिक्कत, बीमारी फैलने की आशंका

वाराणसी । लोकसभा चुनाव के दौरान जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर स्थानीय सरसौली वार्ड पंचक्रोशी रोड पर स्थित बृंदावन जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित सीवरलाइन मेंनहोल जाम होने की वजह से गंदा और बदबूदार पानी मुख्य सड़क मार्ग पर बहने व जगह जगह गंदा पानी इकट्ठा होने से उधर से आने जाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही सीवर ओवरफ्लो करने की वजह से गंदा पानी क्षेत्रीय निवासियों के घर में भी घुस जा रहा है जिससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है ।

क्षेत्रीय लोगो का रहना व उधर से गुजरना दुभर हो गया है आसपास के लोगो द्वारा संबंधित विभाग को अवगत कराया गया इसके बावजूद समस्या यथावत बनी हुई है जिससे आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है क्षेत्रीय लोगो ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले पर अविलंब संज्ञान लेकर उक्त मुख्य मार्ग पर व्याप्त समस्या को दूर कराने की मांग की है।