उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में इन्फो डेल्टासिस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस की नई शाखा का उद्घाटन

वाराणसी। इन्फो डेल्टासिस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस एक कंसल्टेंसी सर्विस है जिसका प्रारंभ जनवरी 2018 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ एवं दूसरी शाखा मार्च 2021 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ, जिसमे साफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं नवोदित शिक्षार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक और ट्रेनिंग जो कि एक रोजगार परक और साफ्टवेयर इन्डस्ट्री के कार्यशैली के अनुरूप बनाया गया है। उक्त जानकारी शाखा संस्थापक नितेश कुमार मिश्रा व मुख्य प्रबंधक अंशुमाली प्रताप ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी। उन्होने बताया कि हमारी नवनिर्मित वाराणसी शाखा जो की 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ हुई है, जहाँ हमने वाराणसी के उद्योगों को ध्यान में रखकर ई- कॉमर्स एवं वेबसाइट के जरिए ऑनलाईन लाना ताकि विश्व में कहीं से भी उनके व्यापार को वैश्विक स्तर पर दिखाया जाये ताकि कोई भी कही से भी उनको व्यापार दे सके, और इसके साथ जिन भी व्यपारियों के पास पहले से हीं वेबसाइट है उनके लिए और नए लोगों के लिए गूगल का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) की भी सेवा हमारी कंपनी प्रदान करती है जिससे की आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप पर रहे। उसके साथ हीं उन विद्यार्थियों जो की मूलत: बीइ, बीटेक, बीसीए, एमसीए तथा अन्य शैक्षनिक बैकग्राउंड से हैं उनको नये टेक्नोलोजीस के साथ जोड़ते हुए लाइव प्रोजेक्ट ट्रेनिंग दिया जायेगा जिससे की उनको अपना करियर किसी भी साफ्टवेयर कंपनी जैसे टीसीएस, वीप्रो, इनफ़ोसिस, टेक महेंद्रा आदि में कैसे क्लियर किया जाये उसका पूर्ण मार्गदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं सेल्स और मार्केटिंग के लिए लोगों की तत्काल आवश्यकता है, वह अपना रिज्यूम व्हाट्सएप नंबर 7355426150 पर भेजकर अथवा कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button