Varanasi : शादी का झाँसा देकर नाबालिग को ले जाने वाले आरोपी को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार पीड़िता सकुशल बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.07.2025 को अभियुक्त अंश पटेल पुत्र समशेर पटेल निवासी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 18 वर्ष को टेगड़ा मोड़ चौराहा के पास थाना क्षेत्र रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आवेदक द्वारा दिनांक 02.07.2025 को अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना लंका पर एक लिखित तहरीर प्रस्तुत किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृता/ पीड़िता की बरामदगी हेतु टीम गठित कर तलाश पतारसी सुरागरसी हेतु रवाना किया गया।
तलाश के मद्देनजर दिनांक 11.07.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहृता/ पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी अंश पटेल पुत्र समशेर पटेल निवासी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, का० अमित शुक्ला,का0 पवन कुमार यादव, का0 कृष्ण कान्त पाण्डेय,का0 सूरज सिंह,म0का0 अंशु पाण्डेय शामिल रहे ।