उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: पुलिस ने शाबीर हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफतार , हत्या में प्रयुक्त बोतल बरामद

वाराणसी । जैतपुरा पुलिस टीम ने सिटी स्टेशन मालगोदाम के समीप से मो, साबिर हत्याकांड में शामिल आसिफ नवाज को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही बकरियाकुण्ड स्थित लगड़ा मस्जिद के पास सुखी हुई जल कुंभी से हत्या में प्रयुक्त कांच का बोतल बरामद किया । पुलिस ने उक्त आरोपी को उस समय गिरफतार किया जब वह कही भगाने के फिराक में था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम जैतपुरा थाना प्रभारी श्री बृजेश कुमार मिश्र उ0नि0 जफ़र मेंहदी उ0नि0 सौरभ सिंह उ0नि0 मनीष कुमार सिंह हे०का० दिलशाद खां हे0का0 देवेन्द्र कुमार पासवान हे0का0 सुनील कुमार राय, सर्विलांस सेल का० अश्वनी सिंह, सर्विलांस सेल ,का कीर्ति कुमार ,का ,बृजेश कुमार राय शामिल रहे ।