उत्तर प्रदेशवाराणसी

अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन ,238,मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

वाराणसी। पड़ाव स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में शुक्रवार को परम् पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु व गुरुपद बाबा श्री संभव रामजी के आशीर्वाद व कृपा से स्थापित व श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा लोकार्पित अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल, अघोरेश्वर घाट, पड़ाव, वाराणसी पर आज एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisements

श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा आयोजित इस निःशुक्ल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह और अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन, आरती व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पूज्य बाबा जी ने चिकित्सकों को पेन देकर चिकत्सा कार्य प्रारंभ करवाया।

इस शिविर का लाभ आस-पास के क्षेत्रों से पधारे कुल 238 मरीजों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्रदान की गयी। शिविर में मधुमेह (शुगर) और रक्तचांप (ब्लड प्रेसर) परिक्षण की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी।

शिविर में डॉ० ए. के. सिंह जी, डॉ० के. के. सिंह जी, डॉ० विजय प्रताप जी एवं डॉ० आशीष जी ने अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं।
उल्लेखनीय है कि माँ गंगा के पवन तट पर अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में स्थित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान केंद्र पर प्रतिदिन चलने वाले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से अब तक अनेक असाध्य और साध्य जैसे किडनी फेलियर, हृदयरोग, डायबिटीज इत्यादि रोगों से पीड़ित हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button