Varanàsi : होली खेलने के बाद भाई संग गंगा में स्नान करते समय डूबा युवक

वाराणसी । होली खेलने के बाद जानकी घाट पर स्नान करने पहुंचा एक युवक के डूबने से मौत हो गईं । बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े भाई के साथ वाराणसी में होली खेलने आया था होली खेलने के बाद वह स्नान करने गया दोनों भाई स्नान कर रहे थे छोटा भाई गहरे पानी में चला गया उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन वह डूब गया।
इस संबंध में घाट के लोगों ने बताया कि आज होली के दिन काफी युवा गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे थे लोगों को यह बताया गया की बेरिकेटिंग के आगे जाकर स्नान ना करे लेकिन वह माने नहीं एक युवक गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा आसपास के लोगों ने बचाने का भी प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मौके पर जल पुलिस और एनडीआरएफ पुलिस मौके पर पहुंची । वही होली के त्योहार पर अपने पुत्र को खोने के दुख में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि जानकी घाट पर हर्ष गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता स्नान करते समय डूब गया। वह महमूदपुर लोहता स्टेशन शिव मंदिर के पास थाना लोहता उम्र 17 वर्ष हैं। वह अपने बड़े भाई अभिषेक गुप्ता के साथ जानकी घाट पर नहा रहा था। बड़े भाई के द्वारा बताया गया की नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से डूब गया।