उत्तर प्रदेशलखनऊ

चौदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतुत्व में संबंधित अधिकारियों संग बैठक

लखनऊ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही है। जिसके क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे 25 जनवरी 2024 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। 23 जनवरी 2024 को एक वॉकथॉन एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता एवं मतदाता जागरूकता के साथ आयोजित किया जाये। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में एन०एस०एस०, स्काउट एण्ड गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, एन०सी०सी० द्वारा आयोजन स्थल पर रंगोली, मेहंदी, पेन्टिंग आदि प्रतियोगिता तथा स्टॉल लगाया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर प्रतीकात्मक संसद भवन का गेट तैयार किया जाए। इसके साथ ही सेल्फी पॉइंट तैयार किया जाय, दिव्यांगजनों की सुविधा को देखकर एक अतिरिक्त सेल्फी पॉइंट तैयार किया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए सैण्ड आर्ट, पतंगबाजी और वॉकथॉन तथा प्रभातफेरी का आयोजन किया जाय। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के दृष्टिगत सभी जनपदों, विभागों, संस्थाओं, स्कूल कालेजों में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाय तथा इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यकमों में भाग लेने आये मतदाताओं से शपथ दिलवायी जाए। इस अवसर पर भारत स्काउट एण्ड गाइड, एन0सी0सी0, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, एन0एस0एस0, महिला कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जनजाति विकास विभाग, संस्कृति विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button