उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सावन के अंतिम बुधवार को दस हज़ार श्रद्धालुओं द्वारा बाबा विश्वनाथ का भव्य जलाभिषेक, वैश्य समाज करेगा ऐतिहासिक आयोजन

वाराणसी। सर्व वैश्य समाज समिति के तत्वावधान में सावन के अंतिम बुधवार, 6 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का दस हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक जलाभिषेक किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की जानकारी समिति द्वारा मारवाड़ी समाज भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आर.के. चौधरी ने की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीकरण मंत्री रविंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisements

अध्यक्ष आर.के. चौधरी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन काशी में अपने आप में एक अनूठा एवं भव्य आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन से श्रद्धालुओं का विशाल कलश यात्रा जुलूस डमरू दल, ढोल-नगाड़े, भगवान के स्वरूप, विमान तथा पारंपरिक वेशभूषा के साथ निकलेगा। कलशों में गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, ऋषिकेश व प्रयागराज संगम आदि पावन नदियों का जल, पंचामृत, गाय का दूध एवं गन्ने का रस भरा रहेगा। यह शोभायात्रा गिरजाघर, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी।

महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि मंदिर परिसर में सामूहिक जलाभिषेक के उपरांत श्री शंकराचार्य चौक स्थित पंडाल में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा व रेशमी शर्मा द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात माता अन्नपूर्णा की कृपा स्वरूप श्रद्धालुओं को कचौड़ी, सब्ज़ी और जलेबा जैसे पारंपरिक बनारसी व्यंजन प्रसाद रूप में वितरित किए जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि समिति समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक का यह आयोजन वैश्य समाज के सभी घटकों — जैसे मारवाड़ी, माहेश्वरी, जैन, जायसवाल, साहू, अग्रहरि, तेली, कान्यकुब्ज, मधेसिया, मोदनवाल आदि — को एक सूत्र में पिरोकर सामाजिक समरसता एवं सद्भावना को बढ़ावा देता है।

पत्रकार वार्ता में समिति के महामंत्री दीपक कुमार बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत गोविंद केजरीवाल, वेद अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, गौरी धानुका, मनोज जायसवाल, विपिन अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, कवीन्द्र जायसवाल, पवन अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, हेमदेव अग्रवाल, आनंद लाडियां, राजीव अग्रवाल सहित अनेक वैश्य समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button