उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी टेंट व्यावसायिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित, सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 26 जुलाई, वाराणसी टेंट व्यावसायिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी सत्र 2025-2027 की घोषणा चुनाव अधिकारी डॉ मधुर जायसवाल और डॉ रतन लाल गुप्ता ने होटल जीवबोध मंगलम लॉन एंड बैंक्वेट, सिगरा में किया।अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता महामंत्री मनोज रावत अच्छू, कोषाध्यक्ष अनिल मौर्या, आय-व्यय निरीक्षक रोहित पाठक, प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी संजीव लाल मौर्या, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजू, संतोष गुप्ता, अविनाश पटेल, विनय कुमार शर्मा तथा मंत्री पद पर मोहन प्रसाद गुप्ता, जामवंत सिंह, ओमप्रकाश पटेल, सुरेश कुमार केशरी “बंटी”, नूर मोहम्मद, धर्मदास कुकरेजा के साथ कार्यकारिणी सदस्य पद पर संजय कन्नौजिया, दीपक कुमार केशरी, विष्णु प्रसाद, राजीव कुमार, प्रेम कुमार यादव, ऋषभ सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, चंदन कुमार, सतीश ‌वेदी, रामपाल, राजीव सिंह, सचिन पटेल, उमेश चंद्र, निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुने हुए प्रतिनिधियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री अभिलेश वर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि काशी ने निकली आवाज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंचती है।

व्यापारी एकता की मिसाल वाराणसी टेंट व्यावसायिक एसोसिएशन में देखी जा सकती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक महेंद्र जायसवाल ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापारिक हितों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। टेंट कैटरिंग व्यवसाय पर जीएसटी 5% करने के लिए प्रयास किया जाएगा। नवनिर्वाचित महामंत्री मनोज रावत अच्छू ने कहा कि टेंट व्यवसायियों के समस्याओं के निदान के लिए सदैव तैयार रहेंगे।संचालन प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अनिल मौर्या ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक, जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, भीम सिंह, विश्वरंजन भट्टाचार्य, मनोज केशरी, सुनील सिंह, केदार नंदी, सत्यजीत दादा, प्रदीप प्रजापति, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज सिंह, मो असलम, हाजी अफजल एवं सैकड़ों की संख्या में टेंट व्यापारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button