उत्तर प्रदेश

UP : अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पलटने से महिला सहित तीन की मौत, दो घायल

मथुरा । यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ के गांव विशंभरा निवासी अजहरुद्दीन ने जेवर में मकान बनाया हुआ है। वह अपने मूल गांव विशंभरा में आते जाते रहते हैं। शनिवार को वह अरसद, खैरू निशा, टप्पल के थाना जहानगढ़ निवासी अशरूब, जैकम विशंभरा में जमात में आए थे। शनिवार की रात को सभी जमात से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए जेवर जा रहे थे। अभी वह अवाखेड़ा गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार खैरू निशा 33 वर्ष अशरूब 60 वर्ष और जैकम की मौके पर मौत हो गई, जबकि अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया जहां घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button