उत्तर प्रदेश

UP Update : विद्युत उपभोक्ता को मिली सहूलियत, घर बैठे कर सकते है बिजली का भुगतान , तुरंत मिलेगी रसीद

औरैया। अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र तक दौड नहीं लगानी पड़ेगी शहर के विद्युत उपभोक्ता अपना बिजली बिल मीटर रीडर के माध्यम से घर पर ही जमा कर सकते है। विद्युत विभाग ने इस काम के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया है। घर बैठे ही समय से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Advertisements

औरैया डिवीजन में 66 मीटर रीडर 98,500 कनेक्शन धारकों के घर व प्रतिष्ठान पर पहुंचकर प्रत्येक माह की एक से 20 तारीख तक रीडिंग के आधार पर बिल जारी करते हैं। उसके बाद उपभोक्ता बिल का भुगतान करने के लिए उपकेंद्र के काउंटर तक दौड़ लगाता है। कभी कभार सर्वर न होने की वजह से लेटलतीफी का सामना करना पड़ता है।

ऐसा भी होता है कि बिना बिल जमा किए लौटना पड़े। इन सभी स्थितियों से निजात दिलाने के लिए घर पर रहकर ही मीटर रीडर को बिल का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। उपखंड अधिकारी गौरव कुमार के अनुसार उपभोक्ता अपना पूर्ण बकाया या बकाये की 25 प्रतिशत तक का भुगतान कर सकते हैं।

दो हजार रुपये तक का बिल जमा करने पर मीटर रीडर को छह रुपये, इससे अधिक पर तीन प्रतिशत कमीशन अगले दिन ही उसके बैंक खाते में आ जाता है। विभागीय कूपन को अपने मोबाइल एप पर अपलोड कर बैलेट रिचार्ज कराना होता है। काम्पीटेंट सीने इनर्जी से विभाग का अनुबंध है। प्रतिमाह बिल जमा कराने का लक्ष्य भी दिया जाता है।कार्यरत मीटर रीडर बिल जमा कराने का काम भी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button