Varanàsi : काशी विश्वनाथ दर्शन पास नवीनीकरण पर असंतोष, आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी। दिनांक 20 दिसंबर, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए “दैनिक दर्शन परिचय पत्र” (डेली पास) के नवीनीकरण को रोके जाने के निर्णय से काशीवासियों में भारी असंतोष उत्पन्न कर दिया है। वर्षों से नियमित रूप से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले स्थानीय श्रद्धालु अब दर्शन लाभ से वंचित हो रहे हैं। उक्त जानकारी आज दर्शनार्थीयों का एक दल ने गोलघर स्थित पराड़कर भवन आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
दर्शनार्थी राजीव कपूर ने बताया कि अपनी समस्या को शासन, प्रशासन, और नेताओं तक पहुंचाई है, लेकिन अभी तक समाधान का कोई आश्वासन नहीं मिला। स्थिति तब और अधिक कष्टदायक हो जाती है जब बाहर से आने वाले हजारों लोगों के लिए तत्काल दर्शन और विशेष प्रोटोकॉल व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।
नागेंद्र रूपानी का कहना है कि प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है, जबकि बाहरी श्रद्धालुओं और प्रोटोकॉल दर्शनार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। हमारी मांग है कि स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए “दैनिक दर्शन परिचय पत्र” नवीनीकरण की व्यवस्था फिर से शुरू की जाए, स्थानीय भक्तों को भी दर्शन में प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन इस मुद्दे पर तत्काल सकारात्मक कदम उठाए। यदि प्रशासन इस समस्या का समाधान जल्द नहीं करता है, तो श्रद्धालु बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राजीव कपूर, नागेंद्र रूपानी, पवन पांडे, प्रकाश चंद अग्रवाल, अमित कुमार सिंह, प्रवीण कपूर, श्याम बाबू गुप्ता, अनूप पोद्दार, सारांश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, मोहित मंधान, प्रमोद सिंह अन्य स्थानीय भक्त उपस्थित थे।