उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : माहेश्वरी भवन में बड़ी धूम से मना श्रील प्रभुपाद का आर्विभाव दिवस एवं नन्दोत्सव

वाराणसी। हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन (दिनांक 27 अगस्त 2024 दिन मंगलवार) को माहेश्वरी भवन में श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस एवं नन्दोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों द्वारा दिन में दोपहर 12 बजे तक उपवास व्रत रखा गया। और श्रील प्रभुपाद के जीवन चरित्र पर प्रवचन करते हुवे बताया गया कि मानव समाज के आज की जो संरचना है, उसमें निहित महत्ता का ज्ञान होना चाहिए। यह जानना आवश्यक है, कि मानव समाज किसी विशेष देश, किसी विशेष धर्म एवं किसी विशेष जाति की भगौलिक सीमाओं से बँधा नहीं है और यही शान्ति का परम् साधन है, मानव समाज को एक सारभौम्य प्रवृत्ति के साथ स्थापित करना चाहिए। ऐसा हमारे सनातन धर्म की प्रवृति भी है ‘‘बसुधैव कुटुम्बकम्’’। इसी विचारधारा के माध्यम से श्रील प्रभु पाद जी ने पूरे विश्व में सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार किया । दूसरे चरण की शुरूआत तुलसी महारानी की आरती “तुलसी कृष्ण प्रेयसी नमो नमः” से हुई। फिर भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधारानी के युगल अवतार चैतन्य महाप्रभु एवं श्रीश्री राधागोविन्द के श्री विग्रहों का हरे कृष्ण महामंत्र के सामूहिक गायन एवं नृत्य के साथ आरती की गयी। माहेश्वरी भवन को विशेष रूप से सजाया गया था एवं श्री विग्रहों का मनोहारी श्रृंगार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे ! भावविभोर होकर नृत्य कर रहे थे। नृत्यनाटिका का अद्भुत प्रस्तुति की गई विशेष कर वंदना डान्स एकाडमी के छात्रों द्वारा श्री कृष्णा नृत्य , बाल लीला तथा रास नृत्य का मंचन किया गया । दिव्यांशी समृद्धि ने सबका मन मोह लिया! रास नृत्य में आर्या अदिति रिडिमा आराध्या का विशेष नृत्य था भजनों की विशेष प्रस्तुति श्री गुलाब प्रभुजी (बजत बधाईयाॅ रे बाबा नन्द के दरबार) राघवेन्द्र प्रभु जी (मेरी लागी लगन मत तोड़ना ) प्रियंवदा प्रियंका माताजी (लाला की सुन के मैं आई यशोदा मैया दे दो बधाई) रजनी माता जी ( हुआ व्रज मण्डल में शोर चलो सब नन्द महल की ओर ) पद्म पदमिनी माताजी (येरी मेरी उठे विरह की पीर) आदि द्वारा सुन्दर प्रस्तुति पर भक्त जन झूम झूम कर नृत्य कर रहे थे! संचालक मुकेश प्रभु जी ने सभी मिडिया बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त किया । बिटिया प्रभारी गुरू प्रसाद प्रभुजी ने बताया कि 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक श्री राधाष्ठमी का आयोजन माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा । नन्दोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग पाँच हजार लोगों ने महाप्रसाद (भोजन) ग्रहण किया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button