Sonbhadra News: ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगाकर नकली मोबिल और ट्यूब की बिक्री करने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

सोनभद्र । सदर कोतवाली पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी का रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर नकली मोबिल और ट्यूब बेचने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से टाटा मैजिक सहित भारी मात्रा में नकली सामान भी बरामद किया हैं। इसकी कुल कीमत करीब 23 लाख रुपये है। सदर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर मुनाफा कमाने वाले गिरोह की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छानबीन शुरू की। रविवार की रात करीब पौने 11 बजे धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से ब्रांडेड कंपनी का रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर नकली मोबिल व ट्यूब बेच रहे दो लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान धर्मशाला रोड निवासी उपेंद्र उर्फ मंगल केशरी और ब्रह्मनगर निवासी सैफ के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2065 डब्बे नकली मोबिल, सुलेशन, 1183 ट्यूब व एक टाटा मैजिक माल वाहक बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने वाराणसी के लहुराबीर स्थित महावीर इंटर प्राइजेज से माल लाने की जानकारी दी। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के लिए चालान कर दिया। वहीं लहुराबीर स्थित दुकान के संचालक के विरुद्ध भी केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय, कस्बा चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा आदि शामिल रहे।