राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का 11वां वार्षिक महाधिवेशन सम्पन्न, पेंशनरों ने पेंशन को आयकर से मुक्त करने की मांग बुलंद की

Shekhar Pandey
वाराणसी। महमूरगंज स्थित शगुन लॉन में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का 11 वा वार्षिक महाधिवेशन में विद्युत पेंशनरों ने पेंशन आयकर से मुक्त करने के लिए आवाज बुलंद किया इस खुले सत्र का उद्घाटन पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार आईएएस द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में पेंशनर पारिवारिक पेंशनर जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के
शीर्षस्थ पदाधिकारी गण पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी गण विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे प्रथम सत्र में इस्मारिका शक्ति संदेश का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया इसके उपरांत पेंशन प्रकोष्ठ पूर्वांचल के महासचिव इंजीनियर एसएलआर गुप्ता द्वारा 26 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांगों का समर्थन करते हुए कैशलेस चिकित्सा की सुविधा तत्काल प्रदान करने पेंशन को आयकर से मुक्त करने चिकित्सा भत्ता बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमा करने एल एम वी 10 की सुविधा पूर्ववत बहाल करने तथा पुरानी पेंशन योजना सभी कार्मिकों पर लागू करने की प्रमुखता से मांग उठाई पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के प्रस्तावित निजीकरण का भारी विरोध किया गया पूर्ण पेंशन की स्थापना 10 वर्ष में करने तथा आश्रित बच्चों की चिकित्सा एवं पेंशन सुविधा हेतु आयु सीमा बढ़ाकर 35 वर्ष किया जाए अवकाश नगदी करण को भी आयकर से पूरणतया मुक्त करने पर 5% प्रतिवर्ष की अतिरिक्त पेंशन वृद्धि दी जाए पूर्ण पेंशन की स्थापना 10 वर्ष में की जाए पेंशन और पारिवारिक पेंशन की पूर्ण जब्ती पर रोक लगाई जाए अशक्त और पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए नगरों में मूलभूत सुविधाओं से युक्त ओल्ड एज केयर होम बनाया जाए तथा सरकारें इनका निशुल्क संचालन करें रेलवे रोडवेज एवं दवाई परिवहन सेवाओं से वरिष्ठ नागरिकों को पर्याप्त छूट दिया जाए आदि मांगे रखी अधिवेशन में अतरंग सत्र में महासचिव द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर गंभीर विचार विमर्श हुआ संगठन की एकता और सदृढ़ करने की सदस्यों से अपेक्षा की गई वित्त सचिव एवं लेखा निरीक्षक की रिपोर्ट भी सदन में प्रस्तुत की गई सम्मेलन में मुख्य अतिथि शंभू कुमार आईएएस प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत निगम विशिष्ट अतिथि इंजीनियर आरके जैन निर्देशक इंजीनियर जितेंद्र नलवाया निदेशक तकनीकी संतोष कुमार जाडिया निदेशक वित्त इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा मुख्य अभियंता वितरण क्षेत्र वाराणसी प्रथम ने संबोधित किया इस अवसर पर पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरके त्रिवेदी जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व केंद्रीय संरक्षक इंजीनियर बलबीर यादव इंजीनियर ज्ञानेंद्र कुमार इंजीनियर इंद्रमणि द्विवेदी इंजीनियर आईपी सिंह इंजीनियर अवधेश मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर आरके पांडे तथा संचालन इंजीनियर एसएलआर गुप्ता द्वारा किया गया सम्मेलन में पेंशन प्रकोष्ठ पूर्वांचल की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष इंजीनियर आरके पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर इंद्रपाल सिंह उपाध्यक्ष इंजीनियर बी डी यादव
महासचिव इंजीनियर एसएलआर गुप्ता वित्त सचिव सुदामा तिवारी संगठन सचिव प्रथम इंजीनियर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव संगठन सचिव द्वितीय इंजीनियर कृष्णकांत तिवारी प्रचार सचिव इंजीनियर कपिल देव तिवारी सह प्रचार सचिव इंजीनियर राजेंद्र सिंह लेखा निरीक्षक इंजीनियर श्याम नारायण मौर्य एवं इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे