Varanàsi : चौक पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गये सामनों को किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान अभियुक्त हामिद अली उर्फ राजा पुत्र इमतियात अहमद निवासी 19/57A ओरीपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को 4 अदद मोबाइल फोन, । अदद लेडीज पर्स, अदद जेन्टस पर्स, अदद लेडीज सफेद धातु अंगूठी, । अदद सफेद धातु चैन, 2 अदद नाक की कील पीली धातु, । अदद मोबाइल फोन का डिब्बा मय रशीद व चार्जर झोले सहित 1 अदद आधार कार्ड व चौरी का रुपये 14500/- के साथ के साथ कबीरचौरा स्कूल के पास से दिनांक 08.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना चौक क्षेत्र में भिखाशाह गली के निवासी द्वारा दिनांक 08.11.2024 को थाना चौक पर एक प्रार्थना पत्र दिनांक 02.11.2024 को लगभग 03.30 से 04.00 बजे के बीच एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा आवेदक के घर में घूस कर नगदी व सोने व चाँदी के सामान चोरी करने के सम्बन्ध दिया गया था। जिस पर थाना चौक में मु0अ0सं0-115/2024 धारा 331(4), 305(A) BNS पंजीकृत कराया गया तथा विवेचना उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह चौहान को आवंटित की गयी थी। थाना चौक से उक्त मुकदमें के सफल अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास व सर्विलांस व कमाण्ड सेन्टर में नियुक्त कर्मचारियों की मदद से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामनों को बरामद किया गया ।