उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

Chandauli News: गोतस्करों पर कहर बनकर टूटी चन्दौली पुलिस ,फर्जी नम्बर प्लेट वाली डीसीएम वाहन से 14 गोवंश किया बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ ,अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 23.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना के आधार पर सघन चेकिंग के दौरान एक फर्जी नम्बर प्लेट वाली डीसीएम 14 राशि गोवंश के साथ संगठित गिरोह का एक गोतस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 23.04.2024 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराहीयान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर वध हेतु चन्दौली व बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहा है।

Advertisements

उक्त सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा भतीजा मार्ग के एनएच 2 ओवरब्रिज पर सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक डीसीएम खूब तेजी से बाये होकर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा अन्य वाहनों को आगे खडा कराकर जाम लगवाकर डीसीएम को रोक दिया गया। वाहन चालक वाहन से उतरकर भागने लगा किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करके उसको भी पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने अपना नाम साबिर S/O स्व. सफीक निवासी सिरियावा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी बताया। और पूछताछ में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तथा वाहन मालिक साजिद जो मुरादाबाद का रहने वाला है । साजिद और गिरफ्तार अभियुक्त कौशाम्बी से थरियाव जनपद फतेहपुर जाकर जानवरों को एकत्र करते है तथा गाडी में लादकर इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी होते हुए बिहार के रास्ते प0 बंगाल वध हेतु ले जाते है रास्ते हम लोगो को गोवंशी ले जाने में मदद के लिए आगे-आगे दुसरे वाहन से आरिफ (जो प्रयागराज का निवासी है) चलकर रेकी करते है। गोवंशी से जो धनराशि मिलती है उसे हम सभी आपस में बांट लेते हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा , उप निरीक्षक- संजय कुमार सिंह
उप निरीक्षक आलोक सिंह
हे.का. संजय सिंह हे.का. नसीरुद्दीन हुमायु का. देवेन्द्र मौर्या
का0 अजय पटेल शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button