Varanasi : सिंचाई विभाग के 4000 पदों की समाप्ति के विरोध में 17 संघों का धरना, 20 जून को लखनऊ में होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

Shekhar pandey
वाराणसी। विगत दिनांक 14 मई को जारी शासनादेश जिसमें सिंचाई विभाग के लगभग 4000 पदों को समाप्त कर दिया है, पदों की बहाली व निर्गत शासनादेश को निरस्त किये जानें की मांग को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन के तीसरे चरण में बुधवार को सिंचाई विभाग के मुख्य द्वार पर सिंचाई विभाग कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ, सिंचाई संघ, सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ, मुंशी संघ, जल लेखा कर्मचारी संघ, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ, सर्किल एसोसिएशन, प्रमुख अभियंता अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, भण्डार पाल संघ, सर्वेयर संघ सहित सिंचाई विभाग के 17 मान्यता प्राप्त संघों के सदस्यो ने धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता शशिकान्त श्रीवास्तव अध्यक्ष सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ व संचालन नीरज कुमार सिंह ने किया। धरना-प्रदर्शन मे मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रज्ञा सिंह एसीएम 3 के माध्यम से प्रेषित किया गया और वाराणसी संसदीय कार्यालय में भी जाकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि अब भी निर्गत शासनादेश 14 में को निरस्त नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले चरण में दिनांक 20 जून को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ पर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश के सभी अधिकारी, कर्मचारी भागीदारी करेंगे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शशिकांत श्रीवास्तव, इंजी0 पी के राय, विकास श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, सर्वेश उपाध्याय, मोहित श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, संदीप दुबे, जनार्दन यादव, ऋषि सक्सेना, संजय प्रधान, हरेंद्र यादव, कौशल पाठक, अशोक कुमार, शकील अहमद, सत्येंद्र सिंह, अनंत बहादुर, अरुण कुमार, इंजी0 हेमराज, शकील अहमद, सुभाष चन्द्र शुक्ला, प्रदीप कुमार गौतम, राजेश चौबे, अनुपम, रविशंकर प्रजापति, आलोक दुबे, इंजी0 गुरु प्रसाद, प्रदीप यादव, प्रदीप जैसवार, अशीष आदि लोग उपस्थित रहे।