उत्तर प्रदेशवाराणसी

चौक थाने के सब इंस्पेक्टर ने तोड़ा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का प्रोटोकॉल, 1500 रुपए लगा जुर्माना

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में पांच दर्शनार्थियों को स्पर्श दर्शन कराना चौक थाने के सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। चौक सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह को बिना किसी प्रोटोकॉल के बाबा का स्पर्श दर्शन कराने पर 1500 रुपए का जुर्माना लगा है। जो कि सब इंस्पेक्टर के वेतन से काटा जाएगा। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार घटना नव वर्ष की है, जब बाबा धाम में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए केवल झांकी दर्शन की अनुमति दी गई थी। उसी दौरान दरोगा ने नियमों की अनदेखी करते हुए अपने परिचित पांच लोगों को बाबा का स्पर्श दर्शन कराया। बताते है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ आती है। जिसमें VIP और VVIP भी शामिल होते हैं। अब काशी विश्वनाथ धाम में VIP दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। नए नियम के तहत, धाम में 86 वीआईपी लोग ही नि:शुल्क सुगम दर्शन कर सकेंगे। बाकी आम जनमानस को इस सुगम दर्शन के लिए 300 रुपए देने होंगे। बाब धाम में यह व्यवस्था बीते 28 दिसंबर 2023 को मंदिर के कार्यपालक बैठक में निर्धारित की गई थी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए जो नई लिस्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक, भारत के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री समेत सेना के स्टाफ समेत 86 लोगों को पदेन वीआईपी घोषित किया गया है।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जारी की गई सूची के व्यक्ति ही प्रोटोकॉल की श्रेणी में आएंगे। इसके साथ ही उनके साथ आने वाले शुभचिंतकों और परिजनों को मंदिर के निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही सुविधाएं मिलेंगी। इनके अलावा न्यास के अध्यक्ष, कार्यपालक समिति के अध्यक्ष और सचिव की सहमति से अन्य कोई व्यक्ति भी नि:शुल्क सुविधा का लाभ ले सकता है। यह नई व्यवस्था एक जनवरी से लागू है। इस नई व्यवस्था से एसडीएम और सीओ रैंक के अधिकारियों को बाहर कर दिया गया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button