Chandauli : नौगढ़ पुलिस ने वध हेतु बिहार ले जाते समय छह गोवंश को बरामद करते हुए एक शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार किया

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.2025 को समय 23.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लौवारी कला मोड़ के पास से वध हेतु क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांधकर पैदल हांककर मारते पीटते बिहार ले जाते समय 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा नागेश्वर बिंद निवासी ग्राम घटवापुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ नामक एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर के आस-पास के गाँव से सस्ते दामों में गोवंशीय पशुओं को खरीदकर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर चैनपुर में लगने वाले में मेलें में ऊँचे दामों में बेच देते। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ उ0नि0 अमित कुमार सिंह
उ0नि0 अभय कुमार सिंह का0 मो0 गुफरान का0 सूरज यादव शामिल रहे ।