रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दो वारण्टी गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वार अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा धारा-392,411 भादवि थाना लंका वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी संदीप यादव उर्फ गोलू यादव उर्फ सुदीप यादव पुत्र शंभू यादव नि० ग्राम बेटावर थाना रोहनिया वाराणसी तथा धारा-279,338,427 भादवि थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी रविरेस तिवारी पुत्र स्व० निमर तिवारी उर्फ निम्भर नि0 ग्राम नरउर थाना रोहनिया वाराणसी को आज दिनांक-09.01.2024 को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 सुनील कुमार उ.नि. राहुल रंजन हे0का0 जयकान्त पाण्डेय हे0का0 कमल सिंह
का0 बृजेश कुमार का0 सन्दीप कन्नौजिया शामिल रहे ।