Varanasi : राजादरवाजा व्यापार समिति का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Shekhar pandey
वाराणसी । राजादरवाजा व्यापार समिति का होली मिलन व शपथ ग्रहण समारोह सिटी गार्डन चौकाघाट पर संपन्न हुआ । जिसमें क्षेत्र के सभी व्यापारी व पदाधिकारी कार्यकारिणी संरक्षक लोक उपस्थित रहे । इस अवसरपर शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने सभी लोगों को शपथ ग्रहण कराया साथ में होली मिलन का शुभारंभ सेल टैक्स कमिश्नर उपायुक्त विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष संदीप गुप्ता जी महामंत्री सुनील निगम जी कोष अध्यक्ष शिव मौर्या जी संरक्षक सतीश कसेरा, प्रदीप मानसिंह संदीप केसरी, कैलाश यादव उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल और राजेश यादव मीडिया प्रभारी शिव कुमार कसेरा प्रचार मंत्री सूचित कसेरा पिंटू गुप्ता ,शुभम बरनवाल ,नरेंद्र कसेरा किशन जयसवाल और इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद इंद्रेश सिंह गोला के पार्षद संजय केसरी जी मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

