श्री मद्ववल्लभाचार्य श्री प्रभु जी के ,547 वें त्रिदिवसीय प्राकट्य महोत्सव का आयोजन

वाराणसी । श्री मद्ववल्लभाचार्य श्री महाप्रभु जी के 547वें त्रिदिवसीय प्राकट्य महोत्सव के अन्तर्गत आज दिनाँक 03 मई 2024 को प्रातः 8 30 बजे षष्ठपीठ गोपाल मंदिर में पुष्टिध्वजारोहण श्री श्री 108 षष्टपीठाधीश्वर गो. श्री श्याम मनोहर जी महाराज एवं युवराज गो. 108 श्री प्रियेन्दु बाबा साहब जी द्वारा किया गया। जिसमें श्री काशी अग्रवाल समाज वाराणसी द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा वाराणसी के स्काउट बैण्ड के छात्रों ने शिरकत की।
इस अवसर पर प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल एल. आई. सी., प्रधानाचार्य डा० देवेंद्र प्रताप सिंह, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल “डोरी वाले”, श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, श्री अजय कृष्ण अग्रवाल, श्री मुरारी दास अग्रवाल, श्री सुशील कुमार अग्रवाल “मक्खन जी”, श्री रवि कुमार शुक्ला, श्री चन्द्र मोहन सिंह, श्री विमल कुमार त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।