Varanasi : काशी को पीएम मोदी की बड़ी सौगात: 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, 2.7 लाख किसानों को मिला बोनस

वाराणसी। दिनांक 11 अपैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मेंहदीगंज जनसभा स्थल से बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस राशि बटन दबाकर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये। आयुष्मान कार्ड हाथों में मिलते ही बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर अपनी काशी को 3884.18 करोड़ की कुल 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हास्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं सौंपने के साथ ही बाबतपुर के पास एनएच-31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव भी रखी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पार्वती पतये नमः’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए काशीवासियों को अपने परिवार का सदस्य बताया, कहा कि काशी हमार हौ, हम काशी के हई। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी के विकास ने नई गति पकड़ी है। इसने आधुनिक विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। काशी प्रगतिशील भी है। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं मेरी काशी प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प। यह सारी बातें, यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित पूर्वांचल बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बनने वाली है। काशी के हर निवासी को इन योजनाओं से खूब लाभ मिलेगा। इन सभी विकास कार्यों के लिए बनारस के लोगों सहित पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा सामाजिक चेतना के प्रति महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के ही आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए संकल्पित रहे। उनके विचारों को, उनके संकल्पना को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। नई ऊर्जा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, महापौर अशोक तिवारी, पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपुर, संजय सोनकर, डा सुजीत सिंह,शिव शरण पाठक, संतोष सोलापुरकर,जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, राहुल सिंह, गौरव राठी, रामप्रकाश दुबे, जेपी दुबे, अशोक पटेल, सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, अरविंद सिंह, संजय सिंह, आत्मा विश्वेश्वर, मधुकर चित्रांश, पवन सिंह, संदीप केशरी, अनिल श्रीवास्तव, नंद जी पांडेय, इं अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, एड अशोक कुमार, दिलीप साहनी, किशन कन्नोजिया, शैलेंद्र मिश्रा, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, विनिता सिंह, निर्मला सिंह पटेल, पूजा दीक्षित, जेपी सिंह, दिनेश मोर्या, अरविंद पटेल, शिवानंद राय, रौनी वर्मा, देवेंद्र मोर्या, अरविंद पांडेय, विनय मोर्या, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।