Mirzapur News: मोदी सरकार ने जो काम किया हैं यह विकास की झांकी है अभी पिक्चर बाकी हैं : केशव प्रसाद मौर्य

मिर्जापुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को बरकच्छा कला में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार में जिस गाड़ी में पार्टी का झंडा लगा रहता था, उसमें गुंडा बैठा रहता था। जब कहता हूं कि सपा अपराधियों, माफिया और दंगाइयों को पैदा करने की फैक्ट्री है, तो इनको मिर्ची लगती है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में इंडियन आयल की रिफायनरी लगने वाली है। सपा की सरकार होती तो यहां कट्टा और बम बनाने की फैक्ट्री लगा देते। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 400 पार का नारा दिया गया है, इसमें मिर्जापुर और सोनभद्र पीछे नहीं रहेगा।
मोदी सरकार ने जो काम किया है, यह विकास की झांकी है, अभी पिक्चर बाकी है। कांग्रेस, सपा, बसपा मुक्त देश बनाना है। विपक्षी पीएम मोदी को कुर्सी से हटाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019, 2022 में हराया और इनके अहंकार को चकनाचूर किया। इनको पांचवीं बार भी हराना है। विपक्ष का कोई नेता पीएम मोदी के बराबर काम नहीं करता है। 24 कैरेट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के ठगबंधन पर भारी हैं। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया। अब विरोधी वहां फिर बाबर के नाम की इमारत बनाना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर से 370 हट गया, उसे फिर से वापस लाना चाहते हैं। सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाना है।
साइकिल को पंचर करके चार जून को अखिलेश यादव को पार्सल करना है। उन्होंने कहा कि कन्नौज से अखिलेश रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव हार चुके हैं। विपक्ष के लोग गरीबों के पास नहीं जाते। ये गुंडों और माफिया के पास जाते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडों को जहां जाना है, वहां भेज देते हैं। इसके बाद भी विपक्षियों की गुंडों के प्रति हमदर्दी कम नहीं होती। ये कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देते, लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर पुष्प अर्पित कर मातम मनाने का काम करते हैं। श्री मौर्य ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि मोदी 400 जीत जाएंगे तो संविधान खतरे में होगा। ये दुष्प्रचार करते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो संसद में प्रवेश करने से पहले माथा टेका। पत्रकार के पूछने पर बताया कि यह भारत के लोकतंत्र का मंदिर है।
इसलिए लोकतंत्र के मंदिर पर मत्था टेकना भारत के प्रधानमंत्री का धर्म है। पीएम मोदी ने बाबा साहब के संविधान पर हाथ रखकर संकल्प लिया कि उनका एक ही धर्मग्रंथ है। वह भारत का संंविधान है, जबकि विपक्षी कहते हैं कि उनसे लोकतंत्र तथा संविधान को खतरा है।