Varanasi : गैंगेस्टर का आरोपी को लंका पुलिस टीम ने रामनगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार

वाराणसी । लंका पुलिस टीम ने पांच साल से फरार चले गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार के इनामी विशाल चौधरी को मार्डन मैरेज लॉन रामनगर से गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है। पुलिस को वांछित की तलाश काफी दिनों से थी । मिली खबर के अनुसार आरोपी के ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा 2020 में दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था । आरोपी वापस आकर रामनगर में अपने ससुराल से कुछ दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रहता था। आरोपी को लंका थाने पर एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी ने पेश करते हुए घटना का खुलासा किया। इसके खिलाफ भेलूपुर लंका दशाश्वमेध में धोखाधड़ी रंगदारी बलवा सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ,कास्टेबल कमल सिंह यादव ,हृदय कुमार, अमित शुक्ला , कृष्णकांत पांडेय शामिल रहे ।