उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News : कन्दवा पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा हरिनारायण पटेल मय हमराह द्वारा दिनांक 12/13.08.2024 की रात्रि में मुखबीर की सूचना के आधार पर अन्तर्राजीय सीमा ककरैत पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास नहर पुलिया से 01 अभियुक्त को पिकअप वाहन में सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाई गयी कुल 106 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( कुल मात्रा 934.92 लीटर) व 02 फर्जी वाहन नम्बर प्लेट बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार दिनांक 12.08.2024 को थानाप्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस को मखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है जो जमनिया गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है।उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना कन्दवा व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा संयुक्त टीम रुप से ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जिसमें पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी के कैरेट रखे गये थे।

Advertisements

चेंकिग के दौरान मौजूदा पुलिस टीम द्वारा सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब( लगभग 934.92 लीटर) बरामद की गयी। मौके से अन्तर्राजीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी सी,10 सी श्री निवास थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर राजस्थान तथा मूल निवासी टेमई का पूरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को वह हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जाकर ऊँचे दामों में विक्रय कर लाभ अर्जित करता है ,जिससे अपना जीवन यापन करता है। अभियुक्त द्वारा बताया कि फर्जी नंबर प्लेट के विषय में बताया गया कि पुलिस को चकमा देने के लिए नबंर प्लेटो की अदला बदली करके तस्करी की घटना को अंजाम देने वाला था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 हरिनारायण पटेल थाना कन्दवा स्वाट टीम प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 आशीष मिश्रा उ0नि0 राधाकृष्ण यादव
उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा हे0का0 राणाप्रताप सिंह हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस टीम
का0 दीपक कुमार का0 अवनीश शुक्ला का0 अजय कुमार का0 नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम का0 अजीत सिंह का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम का0 गणेश तिवारी सर्विलांस टीम का0 संदीप कुमार सर्विलांस टीम का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button