Chandauli News: पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा “आपरेशन क्लिन” अभियान

चंदौली । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल यादव के निर्देशन मे आपरेशन क्लीन के तहत मा0 न्यायालय जू0डि0/जे.एम चकिया के आदेश के अनुपालन मे माल विनष्टीकरण हेतु गठित टीम अध्यक्ष उपजिलाधिकारी चकिया श्री कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी चकिया श्री आशुतोष व अभियोजन अधिकारी चकिया श्री मनोज कुमार व सदस्य जिला आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी, थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व फौजदारी लिपिक न्या0 मजि0 चकिया
चन्दौली आशीष श्रीवास्तव तथा हे0मो0 राकेश कुमार राय के उपस्थिति मे थाना स्थानीय पर दिनांक 10.04.2024 को विभिन्न आबकारी के 76 अभियोगो मे कुल 2680 लीटर शराब को थाना परिसर मे जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर मौजूद टीम के सामने माल को नष्ट कराया गया जिसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायी गयी । गठित टीम में
श्री कुंदन राज कपूर उपजिलाधिकारी श्री आशुतोष क्षेत्राधिकारी श्री मनोज कुमार अभियोजन अधिकारी चकिया ।
उमेश द्विवेदी आबकारी निरीक्षक
अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया ।
आशीष श्रीवास्तव फौजदारी लिपिक न्या0 मजि0 चकिया ।
हे0मो0 राकेश कुमार राय थाना चकिया ।विनष्टीकृत माल का विवरण शराब की कुल मात्रा- 2680 लीटर ,कच्ची शराब कुल 736 लीटर देशी शराब कुल 1090 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 854 लीटर नष्ट किया गया ।
