कांग्रेस नेत्रियों ने बीजेपी नेताओं को भेजी चूड़ियां, छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले पर चुप्पी तोड़ने की मांग

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में विगत दिनों छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लगातार विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं को चूड़ियां भेज कर अपना विरोध व्यक्त किया। कांग्रेस महिला नेत्रियों ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर भाजपा नेताओं से चुप्पी तोड़ने की मांग की है। वाराणसी के नदेसर स्थित डाकघर के बाहर पहुंची दर्जनों की संख्या में कांग्रेस की नेत्रियों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन करती हुई कांग्रेस की नेत्रियों ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के घर पर चूड़ियां भेज कर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेत्रियों ने पोस्ट ऑफिस जाकर डाक के द्वारा बीजेपी के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां पोस्ट करते हुए, पीड़िता को न्याय देने और दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

कांग्रेस महिला विंग की महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बीएचयू में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। कांग्रेस नेत्री का आरोप है कि 5 दिन बाद ही आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी 2 महीने के बाद की गई। पांच राज्यों का चुनाव बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गयी। कांग्रेस नेत्रियों ने मांग की कि आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने के साथी उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पहले ही आशंका जताई गई कि इसमें बीजेपी से जुड़े हुए लोगों का हाथ है,ऐसे में उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। जब यह साफ हो गया कि आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े हुए लोग हैं, तो उन पर से फर्जी मुकदमा हटाएं।