UP News: श्रद्धालुओ से भरी ट्रॉली पलटने से आधा दर्जन से अधिक घायल

भनवापुर । त्रिलोकपुर थाना अंतर्गत वीरपुर एहतमाली गांव के समीप मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों आननफानन में घायलों को बेवां अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से बस्ती के लिए रेफर कर दिया।
बता दे की त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के देवरिया चमन गांव निवासी रामानंद के यहां श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल एक ट्रैक्टर व ट्राली पर करीब 20 लोग सवार होकर भक्ती गीत गाते हुए चल रहे थे। इसी बीच, एकाएक ट्राली का पिन छटक गया।
इससे ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने के बाद लोगों का चीख-पुकार सुनकर आस पास लोग इक्टठा होकर बचाव में लग गए। काफी देर परेशान होने के बाद ट्राली में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए।
जहां डाक्टरों ने देवरिया चमन गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी उरेहा 55 वर्ष व काजल पुत्री ओमप्रकाश 18 वर्ष की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। शेष घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई।