पी पी सी के वाराणसी सलाहकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर एक जुट हुए पत्रकार , हमलावरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी । पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक एवं वाराणसी जिलाध्यक्ष पवन पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुवार को पीपीसी के सैकड़ो पत्रकारों ने पीपीसी के वाराणसी सलाहकार सचिव बृजेश ओझा और उनके बड़े भाई के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर सिगरा थाने पर पहुंचकर एस एच ओ सिगरा से मुलाक़ात किया। एस एच ओ सिगरा ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि बृजेश ओझा पर हुए हमले में विपक्षीयो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 नामजद समेत लगभग 50 लोगों पर जानलेवा हमला,मारपीट और बलवा आदि में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। एस एच ओ ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।सभी साथियों के जज्बे को सैलूट… आज फिर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी साथियों ने पत्रकार प्रेस क्लब संगठन की ताकत का अहसास विपक्षीयो पर मुकदमा दर्ज कराकर कराया है।