उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में मिस्टर एंड मिस, किड्स ग्लैमर आइकन ऑफ यूपी सीजन-5 का भव्य आयोजन

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 18 मई, डीएलडब्लू के ककरमत्ता स्थित द एलिगेंस होटल सभागार में मॉडलिंग कंपटीशन कराने वाली संस्था आईबी प्रोडक्शन एवं गुलिस्ता एकता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर एंड मिस, किड्स ग्लैमर आइकन ऑफ यूपी सीजन 5 के विजेताओं के सक्सेस पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आईबी प्रोडक्शन, गुलिस्ता एकता ट्रस्ट के प्रमुख इमरान खान व सलमान ने संयुक्त रूप से बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे युवाओं के लिए आईबी प्रोडक्शन हमेशा से आगे बढ़कर सक्रिय रहा है, हम चाहते हैं कि सभी युवा आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बने इसी उद्देश्य से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मॉडलिंग संबंधी चीजों पर संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में विजेताओं में क्रमश: मिस्टर में प्रथम स्थान अल्तमस, फर्स्ट रनर अप राजन सिंह, सेकंड रनर अप अब्बास, थर्ड रनर अप श्रेयांश रहे। मिस विजेताओं में प्रथम अंशिता श्रीवास्तव, फर्स्ट रनर शौर्या, सेकंड रनर अंशिका निषाद, थर्ड रनर अप प्रियांशी रही, वही किड्स विजेताओं में प्रथम ओझल, फर्स्ट रनर पीहू, करिश्मा रही।
कार्यक्रम में प्रोडक्शन की तरफ से टीम मेंबर्स में पल्लवी, सौम्या, आमिर, बिलाल, शिफा का विशेष रूप से योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button