उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: हाउस अरेस्टिंग गैंग का अन्तर्राष्ट्रीय सरगना टाइगर अपने साथियों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में एटीएम.सिम कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल, चेक बुक, नगदी बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देश के बाद पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी मिली है बता दे की आवेदिका शम्पा रक्षित निवासी, सिगरा वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया था कि उनको गिरफ्तारी आदि का भय दिखाकर आनलाइन हाउस अरेस्ट कर उनके साथ 3.55 करोड़ की साइबर फ्राड कर लिया गया था, जिसके पश्चात् साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी पर मु.अ.सं. 0035/2024 धारा- 417, 420, 384, भा.द.वि. व 66 डी. आई.टी. एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। उक्त प्रकरण के गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया था जिस पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री चन्द्रकान्त मीना द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था।

Advertisements

जिसके पश्चात् अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री टी. सरवणन व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री गौरव कुमार द्वारा नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री विजय नारायण मिश्र की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा तमामी इलेक्ट्रानिक विश्लेषण व सर्विलांस के उपरांत प्रकाश में आये निम्नलिखित अभियुक्तगणों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है -मो0 तौफिक खान पुत्र मो० इलियास खान निवासी पिपरा रामचन्द्र थाना अतरौला जनपद बलरामपुर हाल पता 61 वी, 61 यू खड़गपुर, नियर सेन्ट मैरी स्कूल सेक्टर 14 इन्दिरा नगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष,
सरफराज आलम पुत्र अब्दुल लतीफ उम्र करीब 36 वर्ष निवासी 637 पुरानी सब्जी मंडी, थाना कोतवाली नगर, जनपद फैजाबाद, उ0प्र0 हाल पता 50 यमुना बिहार थाना चिनहट, लखनऊ, (ICICI बैंक लखनऊ का रिजनल हेड) 3. नुरूलहुदा पुत्र अब्दुल लतीफ उम्र करीब 36 वर्ष निवासी 637 पुरानी सब्जी मंडी, थाना कोतवाली नगर, जनपद फैजाबाद, उ0प्र0 हाल पता 50 यमुना बिहार थाना चिनहट, लखनऊ, (HDFC बैंक लखनऊ का कैशियर ,आरिफ अहमद खान पुत्र एजाज अहमद खान उम्र करीब 35 वर्ष पता 9/375 इंदिरा नगर लखनऊ, थाना इंदिरा नगर, लखनऊ, उ0प्र0 पिन 226016 ओम अश्विन भाई गोयानी पुत्र अश्विन भाई गोयानी निवासी म0न0 76 सत्यम सोसाइटी महोदव चौक, मोटा वराछा थाना उत्राण जनपद- सूरत गुजरात उम्र 19 वर्ष, 6. नीरव बटुक भाई गोटी पुत्र बटुक भाई परसोत्तम भाई गोटी निवासी ई-101 श्रीपद रेजीडेंसी नियर प्लेटिनम प्वाइंट मोटा वराछा
थाना उत्राण जनपद सूरत गुजरात उम्र 23 वर्ष 7. महेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र स्व. प्यारे लाल निवासी- 112-सी जी/एफ मोहम्मपुर गांव, आ.के. पुरम, थाना- आर.के. पुरम, जनपद- वेस्ट साउथ वेस्ट, दिल्ली-110066 उम्र करीब 54 वर्ष, टीटू कश्यप पुत्र मुरारीलाल निवासी बी- 590 संगम बिहार, महरौली, थाना- तिगड़ी, जनपद- साउथ दिल्ली, दिल्ली – 110062 उम्र करीब 30 वर्ष, सुशील कुमार यादव पुत्र गिरीश कुमार निवासी के-2/545 गली नं. 6बी, ब्लाक के, महिपालपुर, थाना- बसन्तकुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली, दिल्ली- 110037 उम्र करीब 25 वर्ष, आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी म.नं.- 868 सेक्टर 23ए I T M UNIVERSITY के पास, कार्टपुरी, थाना- पालमपुर, जनपद- गुड़गांव, हरियाणा-122017 उम्र 29 वर्ष, साहिल कटारिया पुत्र सतपाल कटारिया निवासी म.नं.-109 गली नं.2, अशोक बिहार फेज 1, थाना- राजेन्द्र पार्क, जनपद- गुड़गांव, हरियाणा-122001 उम्र करीब 30 वर्ष। 12. तरूण सेहरावत पुत्र नरेश सहरावत निवासी 66/67 सुखराली, सेक्टर 17, थाना सेक्टर 17/18, जनपद-गुड़गांव, हरियाणा- 122001 उम्र करीब 28 वर्ष
सुनील विश्नोई S/O ओम प्रकाश निवासी-जयसिंह देशर मगरा थाना पांचू, बीकानेर राजस्थान व हाल पता- जम्भेश्वर नगर मुरलीधर व्यास कालोनी, थाना- नया शहर बीकानेर, राज0 उम्र करीब 32 वर्ष, मयंक भगेरिया पुत्र सत्यन भगेरिया निवासी जी-231, 1st फ्लोर, सेक्टर-57, सुशान्त लोक-2, नजदीक, हांगकांग बाजार, थाना सेक्टर 56, गुरूग्राम, हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष , पवन सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी- केरोल मेडिकल वाली गली, झालना थाना मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान पिन 302017, उम्र करीब 20 वर्ष । मुकदमा उपरोक्त बेनिफिसियरी खातों के इंटरनेट बैंकिंग आदि का एक्सेस कर मैनेजमेंट करने वाले गैंग के सरगना सहित 03 शातिर अपराधियों को राजस्थान राज्य से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछने पर बता रहे कि हमलोग के द्वारा यह जानकारी किया जाता है कि कौन प्रतिष्टित व्यक्ति है अथवा कौन व्यक्ति रिटायर हुआ है अथवा किसके पास अच्छे पैसे होंगे, उनके संबन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से पुरी जानकारी इक्ट्ठा कर लेते है और वीडियो कालिंग विभिन्न एप के माध्यम से फर्जी डिजिटल हस्ताक्षरित कूटरचित वारंट आदि भेजकर गिरफ्तारी का भय दिखाते और उनकों दिमागी रूप से ऐसा कर देते है कि उपरोक्त क्रम/घटना को किसी को न बताये, अपने कमरे से बाहर न आये, अन्य सभी मोबाइल फोन आफ करवा देते है और बैंक संबन्धित सभी विवरण प्राप्त कर आर.बी.आई. बैंक का हवाला देकर जांच के नाम पर कि जांच के बाद पैसा आपको वापस मिल जायेगा, पैसा दूसरे खाते में ट्रासफर करवा लेते है, तब तक उनको कही जाने किसी से बात करने आदि से बिल्कुल मना कर देते है और जैसे ही पैसा ट्रासफर हो जाता है, हमलोग उन पैसों को विभिन्न खातों में ट्रासफर करते हुए विभिन्न तरीके से निकाल लेते है। इसी प्रकार साइबर अपराधियो के साथ मिलकर अवैध धन कमाने के उद्देश्य से वादिनी मुकदमा के साथ फर्जी डिजिटल हस्ताक्षरित कूटरचित वारंट आदि का भय दिखाते हुए पैसो की ठगी की गयी। हमलोग साइबर अपराधी साथियों की साथ मिलकर योजना व षड़यंत्र बनाकर अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए तथा अपने-अपने हिस्से का काम करते है, हमलोग योजनाबद्ध तरिके से षड़यंत्रपूर्वक अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य व पुलिस के पहुँच से दूर रहते हुए साइबर अपराध में करते है तथा पैसा ले करके बैंक खाते, सिम कार्ड व अन्य आवश्यक सामाग्री अपने आप को बचाते हुए अपने साथी अन्य साइबर अपराधियो को बेच देते है। हम लोगो द्वारा योजनाबद्ध तरिके से षड्यंत्रपूर्वक मुकदमा उपरोक्त में 55 लाख रूपये मंगवाये तथा अन्य साइबर अपराध से संबन्धित पैसे मंगावायें, इन पैसो को विभिन्न बैंको के खातों में ट्रान्सफर कराकर चेक बुक व अन्य माध्यमों से अपने सिन्डीकेट / साइबर साथियों के माध्यम से निकलवा लिया गया तथा शेष बचे पैसो को अपने व अपने साइबर अपराधी साथियो के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे बेटिंग / लाटरी / गेमिंग एपलिकेशन जैसे तिरंगा लाटरी व दमन आदि के पेमेन्ट गेटवे में यह खाता सेट कर उनके लगभग 1200 यूजर्स के खातों में छोटी-छोटी धनराशि ट्रान्सफर कर दी गयी जिससे पुलिस भ्रमित हो जाये उनका ध्यान हम लोगो की तरफ ना आये। हम लोगों का सबसे बड़ा उद्देश्य यह रहता है कि साइबर अपराध करने के बाद हम लोगो की पहचान उजागर न हो तथा हम लोगो के विरुद्ध कोई साक्ष्य न मिले। तथा सुरक्षित तरीके आर्थिक लाभ प्राप्त करें। हम सभी लोगो को इस बात की जानकारी हो गयी थी कि पुलिस हम लोगो को तलाश रही है इसलिए हम तीनो लोग जयपुर से भाग करके अपने साइबर अपराधी साथियों के पास सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए निकल रहे थे कि आपलोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण
हिमांशु वर्मा उर्फ टाइगर पुत्र दिलीप कुमार वर्मा निवासी मास्टर कालोनी अजमेर रोड थाना केकड़ी जनपद-अजमेर राजस्थान उम्र करीब 32 वर्ष (शिक्षा- एम.ए. व बी.सी.ए.) 2- अनन्त जैन पुत्र आनन्द जैन निवासी शिव कालोनी छगनपुरा थाना केकड़ी जनपद-अजमेर राजस्थान उम्र करीब 32 वर्ष
,शिक्षा-बी.काम. एल.एल.बी., कंप्यूटर के जानकार, दीपक वासवानी पुत्र किशन चन्द निवासी स्थल मोहल्ला थाना केकड़ी जनपद अजमेर, राजस्थान उम्र करीब 28 वर्ष (शिक्षा- इंटरमीडिएट, कंप्यूटर के जानकार गिरफ्तारी का स्थान- अनुकंपा स्काई लांज, जयपुर राजस्थान । नोटः- हिमांशु वर्मा वर्मा पूर्व में जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी जानकारी की जा रही है, साथ ही अन्य लोगों के आपराधिक इतिहास के संबन्ध में राजस्थान पुलिस व अन्य संस्थाओं से संपर्क कर जानकारी की जा रही है मल्टीमीडिया एण्ड्राइड/आईओएस/की पैड मोबाइल फोन 18 अदद (कीमत करीब 08 लाख रूपये)।फर्म/कंपनी का मुहर 05 अदद । आधार कार्ड -04 अदद । पैन कार्ड – 04 अदद ए.टी.एम. कार्ड विभिन्न बैंकों के 32 अदद। चेक बुक विभिन्न बैकों के – 25 अदद ।क्यूआर कोड – 04 अदद । सिम कार्ड- 14 अदद ।सिम कार्ड – 20 अदद (मोबाइल में प्रयुक्त ,लैपटाप – 02 अदद ।
हार्ड डिस्क – 01 अदद । बेलकम कीट बाक्स 01 अदद। मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नगदी- 1.02 लाख रूपये। घटना में प्रयुक्त – एक अदद हुडई वरना कार (कीमत लगभग 20 लाख) ।
पुलिस टीम का विवरणः-श्री विजय नारायण मिश्र – प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक श्रीमती अनीता सिंह हे.का. क.आ. श्याम लाल गुप्ता हे.का. प्रभात कुमार डेरी। हे.का. गोपाल चौहान का. चन्द्रशेखर यादव का. देवेन्द्र कुमार का. पृथ्वीराज सिंह का. प्रीति सिंह का. अंकित कुमार प्रजापति नोटः- उपरोक्त मुकदम के गिरफ्तारी में सर्विलांस सेल, कमिश्ररेट वाराणसी की भी विशेष भूमिका रही। निरीक्षक श्री राज किशोर पाण्डेय उप निरीक्षक सतीश सिंह हे. का. आलोक कुमार सिंह हे. का. रविकान्त जायवाल हे.का. गौतम कुमार
हे. का. राजेन्द्र पाण्डेय का. दिलीप कुमार का. मनीष कुमार सिंह का. पुनीता यादव का. अनिल मौर्य शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button