Top Update: रबर की फैनबेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग के बाद भीषण विस्फोट , करीब 40 लोग झुलसे

सोनीपत। राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रबर की फैनबेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने के बाद साल्वेंट ड्रम में भीषण विस्फोट होने से करीब 40 लोग झुलस गए। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। और झुलसे हुए लोगों तत्काल अस्ताल पहुंचाया गया। वहा झुलसे लोगो की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने आठ लोगों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। 23 लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर डीसी डॉ. मनोज कुमार ने हादसे की जांच के आदेश जारी करते हुए घायलों का उचित इलाज करने के आदेश दिए।
बता दे कि राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री नंबर 329 में सांवरिया एक्सपोर्ट में रबर से गाड़ियों व अन्य मशीनों की फैनबेल्ट बनाई जाती हैं। मंगलवार को फैक्ट्री में दोपहर बाद तीन बजे के करीब भीषण आग लग गई। फैक्ट्री मालिक अयोध्या अपार्टमेंट, सेक्टर-13 रोहिणी दिल्ली के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल हादसे के समय मौके पर नहीं थे।उनके भाई गोविंद मित्तल, नंदगोपाल मित्तल की राई में ही फैक्ट्रियां हैं, सूचना पर दोनों भाई व भतीजा अंशुल मित्तल और राई औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन भी फैक्ट्री पहुंचे और अंदर से सामान निकलवाने के साथ बचाव कार्य शुरू करवाया।
आगजनी के करीब 10 मिनट बाद फैक्ट्री के साल्वेंट ड्रम में भीषण धमाका हो गया।इसकी जद में वहां मौजूद कर्मचारी, श्रमिक व बचाव दल के साथ मालिक के स्वजन व प्रधान राकेश देवगन भी आकर झुलस गए। धमाके के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। इसके थोड़ी देर बाद ही अग्निशमन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे। पांच गाड़ियों ने मौके पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। झुलसे हुए लोगों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. जयकिशान ने सभी डॉक्टर्स को इमरजेंसी में बुलाया और झुलसे लोगों का इलाज शुरू कराया। गंभीर झुलसे आठ लोगों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
वहीं, कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे डीसी डॉ. मनोज कुमार और एसडीएम सोनीपत अमित कुमार ने हादसे की जांच के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों में बॉयलरों की जांच की जाएगी।सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्ट्री के पड़ोस में फैनबेल्ट की फैक्ट्री चलाने वाले भूषण वासुदेव ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के 10 मिनट बाद अधिक तापमान होने के कारण साल्वेंट टैंक फट गया। इसके कारण ही फैक्ट्री में मौजूद लोग झुलस गए।
वहीं मंडल अग्निशमन अधिकारी राजेंद दहिया ने बताया कि शाम को साढ़े छह बजे फैक्ट्री में आग बुझा ली गई है।अधिकतर फैक्ट्री मालिकों ने नक्शे के नियमों का उल्लंघन कर फैक्ट्रियों के पूरे क्षेत्र को कवर कर रखा है। अधिकतर फैक्ट्रियों में टीनशेड से अवैध निर्माण किए गए हैं। जगह-जगह स्टोरेज के लिए निर्माण किए गए हैं। हादसा होने के बाद यही अवैध निर्माण बचाव कार्यों में बाधा बनते हैं।