Chandauli : पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में डॉयल 112 कार्यालय का औचक निरीक्षण, हूटर व फ्लैशर ऑन करके मूमेंट करने के दिए निर्देश

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा बुधवार की रात डॉयल 112 कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम द्वारा डायल 112 के 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों की निगरानी व रिस्पॉन्स टाईम के बारे में पूछते हुए टाइमिंग को चेक किया व और संबंधित को निर्देश दिए कि डॉयल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन कम से कम समय में करें। मदद मांगने वाले और सूचना देने वाले दोनों तरह के लोगों के लिए बेहतर रिस्पांस मिलना चाहिए।डायल 112 के जरिए मदद मांगने वाले लोगों तक तुरंत मदद पहुंचनी चाहिए।डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉयल 112 के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि डॉयल 112 की सभी वाहन रात्रि में अपने-अपने निर्धारित पॉइंट से 2 किलोमीटर आगे एवं पीछे हूटर व फ्लैशर ऑन करके मूमेंट करेंगे।