Prayagraj News: दस वर्षीय बच्चे का शव घर में ही फंदे से लटकते मिलने से गांव में फैली सनसनी

प्रयागराज । देवरी बेनी गांव में कक्षा चार में पढ़ने वाले एक 10 वर्षीय बच्चे का शव घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं खोजी कुत्ता की टीम पर पहुंच कर जांच में जुट गई । मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में शिवलाल प्रजापति ने बताया कि उनका पुत्र प्रीतम उर्फ साजन प्रजापति गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। वह मजदूरी करने गए और पत्नी खेत में काम करने गईं थीं। दोपहर लगभग दो बजे जब घर वापस आए तो कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो बेटा साड़ी के फंदे में लटक रहा था।परिजनों ने घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को दी तो थाना प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। फिर घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं खोजी कुत्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। शिवलाल के एक बेटा और एक बेटी और हैं। बेटी प्रीति 12 वर्ष बेटे प्रियांश 8 वर्ष का रो-रोकर हाल खराब है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन वर्ष पूर्व बालक की चाची उषा पत्नी जोसू ने भी इसी स्थान पर फांसी लगा ली थी, जिसकी शादी को महज एक वर्ष ही हुआ था।