उत्तर प्रदेशवाराणसी

CBI : सीबीआई की टीम ने स्थानांतरण के नाम पर डाक निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार

वाराणसी । सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को प्रधान डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक को स्थानांतरण के नाम पर 10 हजार रूपये लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लखनऊ मुख्यालय ले गई हैं। बताया जा रहा हैं की उनके स्थानांतरण में रिश्वत का खेल बहुत पहले से ही चल रहा था विवशतावश इससे डाक सेवक समझौता भी कर ले रहे थे लेकिन इस बार बात नहीं बनी और रिश्वत खोरी का मामला सामने आ गया ।

Advertisements

बता दे कि छावनी क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक (एसडीआइ नार्थ) मंदीप कुमार से जीडीएस ने पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण की गुहार लगाई थी। इसके बदले में उससे 10 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। इसमें असमर्थता जताने पर मामला लटका हुआ था। इससे आजिज आकर जीडीएस ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की थी।

सीबीआइ टीम के दिशा निर्देश अनुसार आरोपित को पकड़ने का प्लान के अनुसार मंगलवार शाम लगभग छह बजे जीडीएस रुपये देने गया। रुपये लेते ही सीबीआइ टीम ने डाक निरीक्षक को पकड़ लिया। हाथ धुलाने के साथ अन्य कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button