Varanàsi News : काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

वाराणसी । काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव जी की स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा रविवार को प्रातः चौखम्भा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई । शोभायात्रा में भक्तगण ध्वजा पताका लिए चल रहे थे । शोभायात्रा में कमेटी के संस्थापक द्वय स्वर्गीय किशुन दास जी और स्वर्गीय भीकू सिंह जी की तस्वीर सुसज्जित रथ पर सवार हो कर चल रहे थे। इवेंट प्लानर की टीम रास्ते भर भजन प्रस्तुत करते रहे । बैंड पार्टी सुमधुर धुन बिखरते रहे ।माता स्वरूप प्रतिमाएं अपने करतब दिखाते रहे जो आकर्षण का केंद्र रहा ।

विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा बाबा के भक्तो द्वारा जगह जगह सुसज्जित रथ पर सवार स्वर्ण रजत पंचबंदन प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई । शोभायात्रा में सुसज्जित छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम , लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न ,हनुमान ,शंकर, गणेश ,नारद ब्रह्मा जी की आकर्षण झांकी के साथ दो दरबान साथ ही डमरू दल भी शामिल रहा ।

शोभा यात्रा के अंत में शहनाई की धुन के बीच साज सज्जा के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा का स्वर्णिय रथ शोभायात्रा कांठ की हवेली ,चौखंभा से चलकर बीबी हटिया ,जतनबर ,विशेश्वर गंज महामृत्युंजय,दारानगर ,मैदागिन ,बुलानाला ,चौक , नारियाल बाजार,गोविंदपुरा ,ठठेरी बाजार , सोराकुआ,गोलघर , भुटाई इमली होते हुए काल भैरव मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ । सुरक्षा के दृष्टि से देखा जाए तो जगह जगह पुलिस के जवान मौजूद रहे । पुलिस के उच्चअधिकारी नजर बनाए हुए थे ।