Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय 10 और 11 जून काशी दौरा कार्यक्रम फिलहाल स्थगित

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरा कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया हैं। सुरक्षा में जुटी एस पी जी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार की रात दिल्ली लौट गई। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 13 जून को काशी आ सकते हैं। पीएम मोदी 10 और 11 जून को काशी दौरे पर आने वाले थे । शनिवार की देर रात अफसरों को सूचना मिली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा स्थगित हो गया हैं ।
दौरे के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपीजी के अधिकारियों ने कमिश्नरेट की पुलिस और प्रशासन के साथ ही अन्य विभागीय अफसरों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) की दो घंटे तक बैठक की थी। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन हुआ था।
पीएम मोदी के काशी दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच चुकी थी। बरेका गेस्ट हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक फुल प्रूफ सुरक्षा के लिए कई चक्र में बैठकें हुईं। एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया था।