उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना स्थापना दिवस पर काशी पूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना की स्थापना दिवस पर बारेका प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बासुदेव पंडा एवं विशिष्ठ अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा पंडा थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम मुख्य रूप से बरेका के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया है। आज के ही दिन 23 अप्रैल 1956 को इस कारखाने का शिलान्यास देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के कर-कमलों से संपन्न हुआ था। वर्तमान में बनारस रेल इंजन कारखाना के नाम से सुविख्यात यह संगठन आज 68 वर्ष पूरा कर रहा है। किसी भी संगठन में केवल प्रशासनिक या तकनीकी कार्य तक ही मनुष्य को सीमित नहीं रखा जा सकता। उसके लिए सामाजिक सरोकार गतिविधियों की व्यवस्था भी प्रशासनिक जिम्मेदारी होती है। जिसके परिणाम स्वरूप टीम बरेका ने पिछले वित्तीय वर्ष में 475 रेल इंजनों का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो बरेका के कर्मचारियों अधिकारियों के परिश्रम को दर्शाता है। महाप्रबंधक बासुदेव पंडा ने दीप प्रज्जवलन करके काशीपूरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के.श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव सदस्यगण एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ सुश्री रितिका शर्मा एवं खुशी शर्मा द्वारा गणेश वंदना नृत्य से किया गया तत्पश्चात श्रीमती मोनिका मिश्रा के मनोहरी भजन संध्या श्रीमती अनिता पांडेय व मुकेश सिंह द्वारा सुगम गायन गजल एवं गुजराती समूह नृत्य साथ ही लेखन एवं परिकल्पना सुधाकर मणि व मुकेश दुबे द्वारा निर्देशित ड्रामा नादान परिंदे का मंचन किया गया। सभी कार्यक्रमों ने ऐसा मनोहारी दृश्य उत्पन्न किया कि लोग उसमें जैसे खो गए और मंत्रमुग्ध हो कार्यक्रम देखते रहे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी मुख्यालय श्याम बाबू ने किया। कार्यक्रम का संचालन अमलेश श्रीवास्तव एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा का संयोजन बरेका कार्मिक विभाग द्वारा किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button