गोदौलिया चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

वाराणसी । सुगम यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु बुधवार को गोदौलिया चौराहे पर नगर निगम के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान कई जगहों पर लोगों के द्वारा किया गया था अतिक्रमण लेकिन लगातार जिस तरह से नगर निगम अलॉटमेंट के जरिए अपील कर रहा था कि आप लोग अतिक्रमण हटा दीजिए लेकिन दुकानदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा था ।

बुधवार को नगर आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार जोनल अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जोनल अधिकारी ने कहा कि जो दुर्धरा से आते हैं वह पुत्री पर अतिक्रमण कर दुकान लगाते हैं बार-बार उनको मना करने के बावजूद भी नहीं मानते हैं आज इन सबको देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडे थाना प्रभारी दशाश्वमेध भी मौजूद है जोनल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर आप कोई अतिक्रमण करता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी ।