Varanàsi : पुलिस आयुक्त के निर्देशन में शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान

वाराणसी । शहर में सुगम यातायात व्यवस्था में बाधक बनने वाले अतिक्रमण और वाहनों के विरुद्ध पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान 530 हो अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले 107 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 19 को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट के सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं। इसी क्रम में कमिश्नरेट की फोर्स सड़क पर उतरी तो बेतरतीब तरीके से खड़े 407 वाहनों का चालान कर 23 वाहन सीज किए गए। चौक थाना क्षेत्र में पुलिस आयुक्त ने दुकानदारों से कहा कि सड़कें आवागमन के लिए हैं। सड़कों पर मलबा फेंकने, दुकान संचालित करने या फिर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर प्रभावी तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।