उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: लालपुर ,पांडेयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , ए०टी०एम० से धोखाधडी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर ठग को किया गिरफ्तार , कब्जे से विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड0 किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं चोरी ,लूट की घटनाओ के सफल अनावरण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर धारा 379/420/411/413/414 भादवि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1 मोनू कुमार पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रोशना थाना फतेहपुर जिला गया प्रान्त बिहार, 2-दयानन्द कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम अतवां थाना कादीगंज जिला नवादा प्रान्त बिहार 3-रविकान्त कुमार पुत्र स्व० जितेन्द्र सिंह ग्राम कुंज थाना रोह जिला नवादा प्रान्त बिहार व 4-चन्दन कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम सादीपुर नारदीगंज जिला नवादा प्रान्त बिहार को आज दिनांक 15.01.2024 को समय करीब 06.10 बजे आजमगढ अण्डरपास हरहुआ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया ।

Advertisements

पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 132 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेबिट कार्ड, कुल 18 अदद एटीएम मशीन के पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पत्ती तथा पत्ती लगाने व बनाने में प्रयुक्त अलग अलग औजार व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 21585 रूपये, घटना मे प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद चारपहिया वाहन बलेनो कार बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस घटना का विवरण- दिनांक 14.01.2024 को वादिनी मुकदमा जया कन्नौजिया पुत्री राजकुमार कन्नौजिया निवासिनी-S 8/238 पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी ने HDFC ATM पाण्डेयपुर चौराहा वाराणसी से अज्ञात अभि० द्वारा एटीएम में पत्ती लगाकर धोखाधड़ी करके उनका 8000/- रूपया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0स0-010/2024 धारा 379,420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि० अमरजीत कुमार संपादित की जा रही है । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम सभी लोग छत्तीसगढ, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के राज्यो मे विभिन्न विभिन्न शहरो मे इसी चारपहिया बलेनो गाडी से विभिन्न विभिन्न बैंको के एटीएम मशीनो पर हम सभी लोग एक साथ मिलकर दो व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़े रहते थे दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर समयानुसार अगर कोई व्यक्ति एटीएम के बारे कम जानकारी है उसको हम लोग सहयोग का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और जब वह व्यक्ति पिन टाईप करता है, उसे हम दोनो व्यक्ति देखकर याद कर लेते है तथा उक्त व्यक्ति का जिस बैंक का एटीएम 4 कार्ड होता था हम सभी लोग उक्त बैंक का एटीएम कार्ड बदल कर उस व्यक्ति को दे देते थे ताकि उस व्यक्ति को लगे कि क मेरा ही एटीएम कार्ड है। जिसके बाद हम सभी लोग दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल कर आपस में बटवारा कर लेते है। यदि हम लोगों को कोई इस प्रकार का व्यक्ति नहीं मिलता तो हम लोग एटीएम मशीन में पैसा निकासी बाले स्थान पर एक पत्ती लगाकर घोड़ देते हैं एटीएम के अगल बगल खड़े होकर निगरानी करते हैं जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसा निकासी करने पहुंचता है और एटीएम से पैसा निकासी का सारा प्रोसेस पूरा कर लेता है लेकिन हम लोगों द्वारा लगाये गये पत्ती के कारण उसका पैसा बाहर नहीं आता है जब ग्राहक के एटीएम से बाहर कुछ दूर चला जाता है तो हम लोग पैसा निकालने के बहाने एटीएम के अन्दर घुसकर अपने जीन्स और पैण्ट में पहले से मौजूद पिलास पेचकस आदि के सहारे अपने द्वारा लगायी गयी पत्ती को निकाल कर पैसे की चोरी कर लेते है और वहां से हट बढ़ जाते है और कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी व्यक्ति बता रहे है कि जब हम सभी लोग एटीएम कार्ड व पत्ती लगाकर धोखाधडी नही कर पाते है तो हम सभी लोग किसी ग्राहक के पैसे निकालने से पहले हम लोगों में से कोई न कोई उसके आगे खड़ा रहता है बातो में उलझाकर एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेवीक्विक लगा देते हैं जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाता है और सारी प्रक्रिया पूरी करता है तो हम लोगों के पीछे खड़े साथी द्वारा पिन देख लिया जाता है उसके बाद आगे वाले व्यक्ति को परेशान करने की नियत से कि हमे भी पैसा निकालना है जल्दी करो जल्दी करो एसी ही बातो में उलझाकर जल्दी एटीएम कार्ड निकालने की बात बोला जाता है जिससे वह ग्राहक एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास करता है किन्तु फेवीक्वीक लगा होने के कारण एटीएम कार्ड नही निकलता है तो हम लोग गार्ड को बुलाने के लिए उस व्यक्ति को एटीएम से बाहर भेज देते है तभी हम लोगो का एक साथी उस एटीएम मशीन में फसे एटीएम कार्ड को निकालने के लिए प्रीमियम हाईट ग्लू लगा देते हैं जिससे फीवीक्विक का असर खतम हो जाता है और एटीएम आसानी से बाहर आ जाता है। और हम लोग उस एटीएन कार्ड को लेकर तुरन्त हट बढकर किसी दूसरे एटीएम मशीन से उक्त एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते हैं। हम सभी लोग एक साथ मिलकर विगत 03 वर्षों से अलग अलग राज्यो मे उक्त एटीएम कार्डों की धोखाधड़ी करते हुए अपना एशो आराम की जिन्दगी जीते हुए जीवन यापन कर रहे थे इसी क्रम में हम सभी लोग मध्य दिसम्बर महीना 2023 को इसी गाडी नंबर JH 01 EP 8772 बलेनो मारूती सुजुकी के साथ बनारस शहर के भिन्न भिन्न स्थानो से एटीएम मशीन मे धोखा धड़ी कर रहे थे जिस क्रम में वाराणसी कचहरी स्थित एसबीआई एटीएम से पिन बदलने के बहाने एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदलने के बाद नदेसर एसबीआई एटीएम से 04 बार में 40000 रूपये निकाल लिए। आज से लगभग एक सप्ताह पहले हम सभी लोग हरहुआ यूनियन बैंक के एटीएम से फेवीक्वीक लगाकर एटीएम कार्ड फसा दिये थे उक्त एटीएम कार्ड धारक के एटीएम केविन से गार्ड को बुलाने के बहाने भेजकर हम लोगो द्वारा एटीएम निकाल कर वहां हट बढ़ गये तथा बाद में अलग अलग माध्यम से पैसे निकाल कर अपने एशो अराम की जिन्दगी जी रहे थे। हम सभी लोग हरहुआ ने घटना करने के अगले ही दिन सुबह सुबह पाण्डेयपुर चौराहे पर पहुंच गये और वहां स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन में पैसे निकासी के स्थान पर पत्ती लगाकर हट बढ़ गये हम सभी लोग किसी ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे तभी एक लड़की एटीएम के अन्दर पैसा निकालने के लिए प्रवेश की उनके पीछे हम लोगो मे से दयानन्द कुमार उर्फ छोटू तथा मोनू कुमार ग्राहक बनकर एटीएम में प्रवेश किये तथा रविकान्त कुमार, चन्दन कुमार एटीएम गेट पर ग्राहक बनकर खड़े हो गये ताकि कोई अन्य व्यक्ति एटीएम केविन में प्रवेश न कर सके इसी बीच उस लड़की द्वारा पैसा निकालने की पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए प्रयास किया गया जब पैसा नही निकला तो दयानन्द जो लडकी के पीछे खडा था बोला कि जल्दी करिये मुझे पैसा निकालना है आपका एटीएम काम नही कर रहा है इसलिए पैसा नही निकल रहा है जिसके बाद लड़की एटीएम केविन से बाहर चली गयी हम लोगो द्वारा एटीएम मशीन में लगाई गयी पत्ती को अपने पास रखे औजार से पत्ती निकाल लिया गया तथा कुल 8000 रूपये जो लडकी द्वारा निकालने का प्रोसेस किया गया था उस पैसे को हम लोगो ने निकाल कर चोरी कर के वहा से भाग गये थे। पुलिस ने उक्त लोगो के कब्जे से 32 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेबिट कार्ड, एटीएम मशीन के पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पत्ती कुल 18 अदद तथा पत्ती लगाने व बनाने में प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त अलग अलग औजार व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 21585 रूपये व घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन और चारपहिया वाहन बलेनो कार किया बरामद । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार उ0नि0 अंकुर कुशवाहा उ0नि0 शशि प्रताप सिंह उ0नि0 अमरजीत कुमार हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य का0 सतीश कुमार का0 लवरेज खान का0 मनीष कुमार तिवारी का० सूरज कुमार तिवारी शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button