उत्तर प्रदेश

Varanaai News: श्री अग्रसेन युवा मंच ने किया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

वाराणसी । श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा महमूरगंज स्थित श्याम विला में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया । सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल जी की उपस्थिति रही । मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया एवं शशांक अग्रवाल गच्चू भईया ने अंगवस्त्र से स्वागत कर मंचासीन कराया । मंच संयोजक दीपक अग्रवाल ने परिचय कराकर मंच की शोभा के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाया । सम्मेलन में युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया ।

Advertisements

सम्मेलन में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यागों की सुविधा हेतु भारतीय इलेक्शन कमेटी द्वारा घर जाकर मतदान करवाना एक अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है । मतदाता की सुविधाओं को देखते है एवं तापमान को देखते हुए सभी बूथ केंद्रों पर आवागमन हेतु वाहन की सुविधा, ठंडे पानी की सुविधा एवं अन्य कई व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं । मतदान के आंकड़ों को बढ़ाने हेतु शहर के बाहर रह रहे युवाओं को शहर वापस आकर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने पर जोर दिया गया ।

मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने एक देश एक चुनाव के विषय को चर्चित कर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं जय श्री राम के उद्घोष के सम्मेलन को समाप्त किया गया । सम्मेलन में अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास, शशांक अग्रवाल गच्चू भईया, दीपक अग्रवाल संरक्षक, सौरभ अग्रवाल महामंत्री, श्री श्याम दरबारी मण्डल के मुख्य प्रभारी अभिषेक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, अनन्त अग्रवाल, अतुल अग्रवाल रेशम वाले, अप्पू गोयल एवं अन्य कई सामाजिक लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button