उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: खत्री हितकारिणी सभा द्वारा प्रभु श्रीराम सप्ताह उत्सव कल से प्रारंभ

वाराणसी । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी ने 16 तारीख से 22 तारीख तक श्रीराम उत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है सभा के सचिव मुकेश कक्कड़ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 16 को लोटस अकैडमी जैतपुरा में श्रीराम चित्रकला प्रतियोगिता, 17 को संकट मोचन मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा, 18 को सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज में कन्याओं द्वारा लयबद्ध सामूहिक हनुमान चालीसा, 19 को डालिमस सनबीम स्कूल रामकटोरा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 20 को सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में रामायण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 21 को गुरुधाम स्थित श्री राम मंदिर में श्रृंगार एवं भोग आरती, 22 को संड जी के राम मंदिर में सिंगार भजन एवं दीपदान का भव्य आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के संयोजक खत्री गोपाल जी सेठ एवं सुदीप टंडन है
सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे मोबाइल नंबर 9839164932 पर संपर्क कर भाग ले सकते हैं
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजीत मल्होत्रा ने दी ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button