Varanàsi : रिश्ते के चचेरी भाई बहन शादी की जिद पर अड़े,पुलिस थाने पर घंटों चली पंचायत

वाराणसी । कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रिश्ते को तार तार करते हुए चचेरे भाई-बहन थाने पर शादी करने की जिद पर अड़ गए। और परिजनों और पुलिस के समझाने पर दोनों आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। इसे लेकर थाने पर घंटों पंचायत के बाद दोनों को समझा-बुझाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मिली खबर के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरे भाई-बहन गत दो जनवरी को घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने कपसेठी थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच दोनों कपसेठी थाने पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी पहुंचे तो दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए। पूछताछ में सामने आया कि लड़की नाबालिग है। पुलिस और परिजनों के काफी समझाने के बाद दोनों चचेरे भाई बहन किसी तरह सुलह समझौता कर अपने अपने परिजनों के साथ घर चले गए ।